"UPSC का 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल: असफल अभ्यर्थियों को दूसरा मौका, सपनों की नई उड़ान!"

" UPSC का 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल: असफल अभ्यर्थियों को मिलेगा सुनहरा दूसरा मौका" भारत में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लाखों छात्र वर्षों तक मेहनत करते हैं, दिन-रात पढ़ाई करते हैं, लेकिन अंतिम चयन सूची में केवल कुछ ही उम्मीदवारों का नाम आता है। ऐसे में बाकी अभ्यर्थियों की मेहनत और प्रतिभा कहीं पीछे छूट जाती है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने "मन की बात" कार्यक्रम में 'प्रतिभा सेतु पोर्टल' का जिक्र किया। यह पोर्टल उन योग्य लेकिन चयन सूची से बाहर हुए अभ्यर्थियों को नया अवसर देने के लिए शुरू किया गया है। प्रतिभा सेतु पोर्टल कैसे काम करता है? 1 . योग्य अभ्यर्थियों का डेटा बैंक – UPSC उन अभ्यर्थियों का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध कराएगा, जिन्होंने परीक्षा के किसी उन्नत चरण तक (जैसे लिखित परीक्षा या इंटरव्यू) सफलता पाई लेकिन अंतिम सूची में जगह नहीं बना पाए। 2. सरकारी व निजी संस्थानों से कनेक्शन – विभिन्न सरकारी विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSUs) और निजी कंपनियां इस पो...