अफगानिस्तान में भूकम्प से मची भारी तबाही 800 से ज्यादा की मौत 1500 से ज्यादा घायल।
अफगानिस्तान में भूकम्प से मची भारी तबाही
धरती में जोरदार कम्पन चार देशो में दहशत।
आधी रात हिली धरती.अफगानिस्तान में मचा हंगामा
तजाकिस्तान से भारत के जम्मू कश्मीर, दिल्ली तक
झटके महसुस किये गये। पाकिस्तान में भी काई जगह
पर भूकम्प के तेज झटके पाकिस्तान के उत्तरी इलाके
भारत, अफगानिस्तान, और पाकिस्तान कुदरत में
इतना क्रोध क्यों?
तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत इन
देशो में भूकम्प के झटके महसुस किये गये।अफगानिस्तान
के जलालाबाद में था भूकम्प का केन्द्र। पेशावर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद में बड़ा असर दिखा दिल्ली समेत उत्तर भारत
में झटके महसूस किये गये.पड़ोसी देश अफगानिस्तान में
भूकम्प के झटके से दहल उठा। रविवार के सोमवार की रात को
एक के बाद एक भूकम्प के झटके से लोग थर्रा उठे ये झटके
दिल्ली के.एन.सी. आर. तक महसुस किये गये .सबसे तेज
6.3 तिव्रता के झटके महसूस किये गये अफगानिस्तान
पहला झटका रात के करीब 12. बजे के आस-पास महसुस
हुआ . सबसे तेज भूकम्प का झटका रात को 1 बजे आया।
भूकम्प का केन्द्र जमीन के नीचे 160 किलोमीटर अंदर था
भूकम्प में जान-माल की हानि सबसे अधिक हुई है .
इसमे 800 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई है और 1500 से
अधिक लोग घायल बताये जा रहे है.
भूकम्प के बाद अफगानिस्तान में भारी भूस्खलन से तबाही हुई है
कुन्नार प्रांत को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है।
कुन्नार प्रान्त में सबसे ज्यादा तबाही। रास्ता बंद होने के कारण
रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत हो रही है बहुत से लोग मालबे
के नीचे बड़ी संख्या में दबे होने की आशंका बताई जा रही है
रेस्क्यू टीम जारी . हेलीकाप्टर से जायजा लिया जा रहा है
मदत पहुँचाई जा रहि है राहत बचाव कार्य जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें